Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : दमेरा पर्यटन स्थल को साफ करने अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान,...

जशपुरनगर/CG : दमेरा पर्यटन स्थल को साफ करने अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित सभी ने ली स्वच्छता की शपथ………….

12
0

जशपुरनगर :  जिले में पर्यटन स्थलों के विकास एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को पर्यटन क्षेत्र दमेरा में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा  स्वच्छता श्रमदान किया। इस श्रमदान में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार जयश्री राजनपथे, अतिरिक्त सीईओ प्रदीप कुमार राठिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, ईई जल संसाधन विनोद भगत, उपसंचालक पशु चिकित्सा अवधेश कुमार मरकाम, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग जितेंद्र कुमार पैंकरा सहित जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत रेंगोला के जनप्रतिनिधि, स्वच्छता समूहों की दीदियां, जय हो स्वयंसेवक सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सभी ने पर्यटन केंद्र में फैली गंदगी को इकट्ठा करते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यटन स्थल लोगों के लिए मनोरंजन का साधन होने के साथ प्रकृति का अनुपम उपहार और वन के वन्य जीवों के लिए जीवन का माध्यम भी है। जिसका आनंद उठाने के लिए इन स्थलों का स्वच्छ होना भी आवश्यक है और पर्यटन क्षेत्रों को स्वच्छ रखना ना सिर्फ हमारी जिम्मेदारी है वरन हमारा कर्तव्य भी है। इसके लिए सभी को मिलकर इन स्थलों को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने सभी को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता करने तथा स्वयं गंदगी न करते हुए दूसरों को भी गंदगी करने से रोकने एवं अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए जशपुर को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here