Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : अनुविभागीय दण्डाधिकारी व उप पंजीयक कार्यालय बना गंदगी का अंबार,...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : अनुविभागीय दण्डाधिकारी व उप पंजीयक कार्यालय बना गंदगी का अंबार, सुविधाओं का आभाव………

28
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जिला मुख्यालय की दुर्दशा उजागर हुई है, जहां पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय के बाहर झाड़ियां और जर्जर हालत में सहकारी पंजीयक कार्यालय व रोजगार कार्यालय भी है। उसी रास्ते में चार चक्का वाहनों से पूरा स्थान घिरा रहता है, लोगों के निकलने के लिए रास्ता नहीं रहता। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है, तथा बेरीकेट लगा दिया गया है जिससे लोगों के आने-जाने में परेशानी हो रही है। यह किसके निर्देश पर किया गया है ?

लोगों में तरह-तहर की चर्चाऐं है कि, आम जनता को उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के लिए आने-जाने में व्यवधान हो रहा है।

जानकार सूत्र बताते है कि, वहीं पर नए भवनों के निर्माण में ठेकेदार द्वारा सीमेंट कम और रेत का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है, जिससे भवन का भविष्य अंधकार में है। लोगों में यह भी चर्चा है किए ठेकेदारों से कमीशन ज्यादा लिया जा रहा है, इसलिए सस्ती एवं कम मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here