कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के अंतर्गत पालना केंद्रों में पालना कार्यकर्ता और पालना सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद भट्ठीपारा वार्ड क्रमांक 02 (सरदार वल्लभ भाई पटेल) और तलवापारा (छिंदडांड़) के पालना केंद्रों में रिक्त हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी है कि इच्छुक महिला उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में सीधे या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकती हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय, नगर पालिका बैकुण्ठपुर या जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और संबंधित सूचना पटल से विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।