एमसीबी/06 जनवरी 2025/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिला स्तर पर समन्वयक (तकनीकी), कंप्यूटर प्रोग्रामर और लेखापाल के 01-01 संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा के पत्र क्रमांक/2514/वि-7/स्था/MGNREGA/2024, 08 अक्टूबर 2024 के निर्देशानुसार, जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत उक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदक 16 दिसंबर 2024 को अपराह्न 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांगे गए थे।
प्राप्त आवेदनों की जांच/स्कूटनी जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की गई, जिसके आधार पर पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह सूची जिले के कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सूचना पटल पर और एमसीबी जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/notice_category/ भर्ती / पर उपलब्ध है। पात्र/अपात्र सूची के प्रकाशन के उपरांत अभ्यर्थियों को अपनी अपात्रता या किसी त्रुटि पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी 10 जनवरी 2025 तक अपने दावा-आपत्ति पंजीकृत डाक या स्वयं उपस्थित होकर बंद लिफाफे में कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, द्वितीय तल, कार्यालय सहायक आयुक्त, राज्य कर कोरिया वृत्त, मनेंद्रगढ़, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जमा कर सकते हैं।