एमसीबी/30 दिसंबर 2024/ 26 दिसंबर 2024 को जिले के लिए जून/सितंबर 2024 की तिमाही के लिए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों में लंबे समय से लंबित ऋण प्रकरणों की समीक्षा की और तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा, बैठक में सीडी अनुपात, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की उपलब्धि और एसीपी जैसे आदि मापदंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीईओ नितेश उपाध्याय , आरबीआई एलडीओ सुशील शहाणे , नाबार्ड डीडीओ नंदू जाधव, डीपीएम एनआरएलएम सिमेन्द्र सिंह, पशु विभाग के नोडल अधिकारी बी.आर.एस.बघेल एवं अन्य अधिकारी गण और बैंकों के सभी जिला समन्वयकों के साथ-साथ सरकार द्वारा प्रायोजित एजेंसियों के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।