Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : राज्य स्तरीय हाईक अमृतसर मनाली कार्यक्रम हुआ संपन्न, राज्य...

जशपुरनगर : राज्य स्तरीय हाईक अमृतसर मनाली कार्यक्रम हुआ संपन्न, राज्य के 104 सक्रिय स्काउट एवं गाइडरों ने मनाली में प्राचीनतम एवं पारंपरिक वेेषभूषा का लिया ज्ञान…………….

14
0
जशपुरनगर  : भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित राज्य स्तरीय हाईक अमृतसर मनाली कार्यक्रम में राज्य के 104 सक्रिय स्काउट एवं गाइडर के द्वारा सफलतापूर्वक संपादन किया गया। 07 से 15 दिसम्बर 24 तक इस हाईक कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विजय यादव, हाईक प्रभारी शांतनु कुरे एवं जशपुर जिले से उत्तम कुमार यादव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय नारायणपुर को गाइडर के रूप में सम्मिलित किया गया।
            स्काउटर के द्वारा अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अटारी बाघा बॉर्डर, मनाली में प्राचीनतम ऐतिहासिक मंदिर मां हिडिंबा, घटोत्कच, देवदार के सघन वृक्षों का एवं पारंपरिक वेेषभूषा का ज्ञान, व्यास नदी के किनारे स्थित वशिष्ठ मंदिर और प्राकृतिक गर्म जलधारा जहां हड्डियों को कपकपा देने वाली ठंड-10 डिग्री सेल्सियस की बावजूद गरम कुंड, 9.02 किलोमीटर लंबी पहाड़ के बीच में बनी हुई सुरंग अटल टर्नल एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में लोगों का संघर्षपूर्ण जीवन यापन देखकर के जीवन के प्रति उत्कंठ लालसा एवं कठिनाइयों में जीने की प्रेरणा प्राप्त हुआ। दुर्गम पहाड़ियों के बीच से व्यक्ति एवं वस्तुओं के आदान-प्रदान हेतु जीप लाइन की कारगर व्यवस्था, पैराग्लाइडिंग एवं रिवर राफ्टिंग, जैसे चुनौती को स्वीकार कर स्वयं की क्षमता का विकास करना समीचीन हुआ। चंडीगढ़ में सुखना लेक एवं नेकचंद द्वारा स्थापित रॉक गार्डन अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगिता में बदलने की कलाओं की समझ तैयार हुआ। योग्य स्काउटर से श्रेष्ठ स्काउट तैयार करने की यह परम्परा निश्चित रूप से विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास करने मे सहायक होगा।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर  को
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 17 दिसम्बर 2024  मंगलवार को कुनकुरी विकासखण्ड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
           जिला परिवाहन अधिकारी ने बताया है कि 17 दिसम्बर दिन मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेबसाइट Parivahan-gov-in  से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 17 दिसंबर 2024 का स्लॉट लेकर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में उक्त तिथि को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।
नगरीय निकायों में वार्डों के आरक्षण हेतु समय-सारणी निर्धारित
जिला पंचायत सभाकक्ष में 19 दिसंबर को किया जाएगा वार्डों हेतु आरक्षण की कार्यवाही
जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा नगरीय निकायों में वार्डों के आरक्षण हेतु समय-सारणी जारी किया है। जिसके तहत जिला जशपुर के सभी नगरीय निकायों यथा नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर, नगर पंचायत बगीचा, नगर पंचायत कुनकुरी, नगर पंचायत कोतबा, नगर पंचायत पत्थलगाँव के वार्डों का आरक्षण छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) 1994 के प्रावधानों के तहत् 19 दिसम्बर को जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न कराया जाएगा। जिसके लिए समय सारणी निर्धारित की गई है।
          जिसके अनुसार नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों के आरक्षण के लिए नगर पालिका परिषद जशपुरनगर हेतु दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक, नगर पंचायत बगीचा हेतु दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक, नगर पंचायत कुनकुरी हेतु दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक, नगर पंचायत कोतबा हेतु दोपहर 3रू30 बजे से 4.30 बजे तक, नगर पंचायत पत्थलगांव हेतु सायं 4.30 बजे से 5रू30 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों को 19 दिसंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में आमंत्रित किया गया है।
जशपुर विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का किया गया आयोजन
प्लास्टिक का उचित निपटान करने के लोगों को किया जागरूक
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन  किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर विकासखण्ड में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया और श्रमदान के दौरान, गांव की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारडांड ,नालों और की सफाई की गई। इसके साथ ही प्लास्टिक का उचित निपटान करने के लिए गांव के लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही यह संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है।
          स्वच्छता श्रमदान में जनपद उपाध्यक्ष श्री राजकपूर भगत, सरपंच बुधनी बाई, जिला समन्वयक श्री मदन प्रेमी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकहित भगत, ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू, जशपुर  जनपद के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छाग्रही दीदी और  ग्राम पंचायत के सभी, स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
पीएचसी घोलेंग में विकासखण्ड स्तरीय समस्त सीएचओ की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
एनक्यूएएस में शत प्रतिशत भाग लेने किया गया निर्देशित
जशपुरनगर : जशपुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलेंग में विगत दिवस विकासखण्ड स्तरीय समस्त सीएचओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प, एनक्यूएएस में शत प्रतिशत भाग लेने एवं सभी कमियों को एक हफ्ते में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 100 दिवसीय टीबी निरामयम योजना के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी केंद्र से पेंडिंग आरसीएच, एचएमआईएस एंट्री पूर्ण करने के लिए भी कहा गया।
कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को शिविर लगाकर जन्म-प्रमाण पत्र जारी करने के दिए निर्देश
पालकों को बिचौलिए और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा
एसडीएम को जन्म प्रमाण बनवाने के लिए अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
विद्यार्थियों के अपार आई.डी. बनाने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र की पड़ रही आवश्यकता
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपार आई.डी. बनाने हेतु कई प्रकरणों में जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता को देखते हुए जन्म प्रमाणपत्र शिविर का आयोजन कर यथाशीघ्र जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण बनवाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार की कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। पालकों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाले बिचौलिए और लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया है। कोई भी व्यक्ति जन्म प्रमाण बनवाने के अवैध वसूली कर रहा है तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को देने के निर्देश दिए। और सभी एसडीएम को ऐसे अवैध वसूली करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
             कलेक्टर के जारी निर्देशानुसार जिले के अनेकों विद्यार्थियों का अपार आई.डी. नहीं बनाया जा सका है। अपार आई.डी बनाने के लिए कई प्रकरणों में जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता को देखते हुए एसडीएम अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संकुलों में तिथिवार जन्म प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन करते हुये यथाशीघ्र जन्म प्रमाण पत्र जारी करने को कहा गया है।
01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना होगा अनिवार्य
जिले के वाहनों में एच.एस.आर.पी. लगवाने हेतु मेसर्स रोममेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स लिमिटेड को किया गया है अधिकृत
जशपुरनगर : सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीगसढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर वाहन स्वामी द्वारा 120 दिवस के भीतर एच.एस.आ.पी. (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाया जाना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा दो वेंटर को निर्धारित दर पर एच.एस.आर.पी. लगाने के लिए अधिकृत किया गया है। इनमें मेसर्स रीयल मेजॉन इंडिया लिमिटेड एवं रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स लिमिडेट शामिल है।
          परिवहन विभाग द्वारा समस्त आर.टी.ओ. कार्यालयों को जोन-ए और जोन-बी दो जोन में बांटा गया है। जोन-बी के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय जशपुर सम्मिलित है। जशपुर जिले में पंजीकृत समस्त श्रेणी के वाहनों का एच.एस.आर.पी. लगाने की जिम्मेदारी मेसर्स रोममेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स लिमिटेड को दी गई है। आम नागरिकों की सुविधा हेतु हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह आवेदन की प्रक्रिया वेबसाईट cgtransport.gov.in पर उपलब्ध होगी।
विशेष लेख
एक साल बेमिसालः मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से जशपुर जिले में गांव कस्बों को मुख्य सड़क से जोड़ने बिछ रहा है सड़कों का जाल
जशपुरनगर : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने कहा था अमेरिकी सड़के इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है, बल्कि इसलिए कि अमेरिका अमीर है क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी है, किसी भी देश के विकास में चार चीजें महत्वपर्ण होती है पानी, बिजली, संचार और सड़क। श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखकर गांवों को शहरों और मुख्यमार्गों से जोड़ने के लिए सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण की लगातार स्वीकृति मिल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों, छात्रों, व्यापारियों और नागरिकों की राह आसान बनाना है।
        कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जशपुर जिले में लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, पिछले एक साल में लोक निर्माण विभाग द्वारा जशपुर जिले में सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इस विकास कार्य का मुख्य उद्देश्य जिले के हर हिस्से को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ना है। बीते सिर्फ एक साल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली 36 सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
     मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले के विकास के लिए सड़क निर्माण को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में प्रदेश सरकार से आवश्यक वित्तीय सहायता और संसाधनों को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री की इस पहल ने न केवल जशपुर जिले को एक नई पहचान दी है, बल्कि जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित किया है। सड़क निर्माण हो जाने से इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और जिले का विकास तेजी से होगा। यहां की नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी। विद्यार्थियों को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में पहुंचने में आसान होगी। किसान अपनी फसल आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगें। इससे उनकी लागत कम होगी और मुनाफा ज्यादा हो सकेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें। आपातकाल स्थिति में मरीज सुगमतापूर्वक अस्पताल पहुंच सकेंगे। जशपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों और आदिवासी इलाकों में भी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक गतिविधियों तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी।
     जशपुर जिले में सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा सड़क निर्माण के बाद उनकी देखरेख और रखरखाव की सुदृढ़ व्यवस्था बनाई गई है।  सड़कों की नियमित निरीक्षण और सुधार कार्यों के लिए एक स्थायी निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है, ताकि इन सड़कों का जीवनकाल बढ़ सके और लोग बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।
    
कलेक्टर श्री व्यास ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं
जशपुरनगर :  कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें जनदर्शन में आर्थिक सहायता, मजदूरी भुगतान, पीएम आवास निर्माण, मुआवजा, नामांतरण, सीमांकन, भूमि-विवाद, भू-अभिलेख सुधार, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सहित अन्य आवेदन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here