Home एम.सी.बी. एमसीबी : जनदर्शन में आए 15 आवेदन, आम नागरिकों से मिलने वाले...

एमसीबी : जनदर्शन में आए 15 आवेदन, आम नागरिकों से मिलने वाले आवेदनों का निराकरण समय-सीमा पर करें-कलेक्टर…………..

17
0

एमसीबी/17 दिसंबर 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक संजू सिंह निवासी मनेन्द्रगढ़ मेरा मजदूरी का पैसा को मालिक के द्वारा न दिये जाने के संबंध में, श्रीकांत निवासी बिछियाटोला खेल में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के संबंध में, राम सिंह निवासी डोमना पंजीयन किये जाने के संबंध में, अश्विनी कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ विद्युतीकरण समाग्री के राशि का भुगतान करने के संबंध में, अभय बड़ा पार्षद निवासी मनेंद्रगढ़ गैस कनेक्शन के लिए खोदे जा रहे गढ्ढे से दुर्घटना होने के सम्भावना के संबंध में, समस्त ग्राम वासी घाघरा स्वास्थ अधिकारी को आरोग्य मंदिर घाघरा में पदस्य किये जाने के संबंध में, समस्त ग्राम वासी बहेराटोला शिक्षक को पदस्य किये जाने के संबंध में, मीरा देवी गाँव चनवारीडांड शौचालय निर्माण में सहयोग के संबंध में, रवि शंकर मिश्रा साल्ही नामांतरण के संबंध में, गुलाब कली घटई आवास प्रदाय किये जाने के संबंध में, भैया लाल भूमि के संबंध में, रामऔतार निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, रवि कुमार परसगढी़ भूमि के संबंध में, जय राम निवासी बौरीडांड धान खरीदी में कम टोकन काटने के संबंध में, देव नारायण ताराबहरा भूमि के संबंध में, अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here