Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर : जिला शिक्षा अधिकारी पैसे के बल पर दे रहा स्कूलों...

सूरजपुर : जिला शिक्षा अधिकारी पैसे के बल पर दे रहा स्कूलों में मान्यता ? …………….

46
0

जिला सूरजपुर मुख्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। जानकार सूत्र बताते है कि, इस कारण जिला शिक्षा अधिकारी पैसे लेने में व्यस्त है। और पैसा लेकर कई स्कूलों में बिना जांच किये मान्यता दे रहे है।

चर्चा का विषय है कि, सूरजपुर ब्लाॅक के कई स्कूलों का रूम छोटा है फिर भी एक ही क्लास में 8वीं तक के बच्चों को बैठा कर विद्यालय चला रहे है। जबकि उन विद्यालयों को तीसरी एवं चौथी तक चलाने का मान्यता दिया गया है तो 8वीं तक का विद्यालय कैसे ? बताया जा रहा है कि, अब जिला शिक्षा अधिकारी का कृत्य चर्चाओं में फैल रही है कि, लगभग एक से डे़ढ लाख रूपये तक स्कूलों में वसूली कर रहे है। क्योंकि उनका कार्यकाल खत्म होने को है उनको अब किसी बात से डर नहीं की वह अच्छा कर रहे है या बूरा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरजपुर के ग्राम-रगदा ब्लाॅक भईयाथान में संचालक ललित यादव द्वारा जानवरों के नाम से फर्जी फाईनंेस बैंक से निकालता है। इसी तरह सूरजपुर ब्लाॅक के एक विद्यालय में एक ऐसा व्यक्ति है जो कि फर्जी जाति और निवास लगाकर शिक्षक पद पर नौकरी कर रहा है जबकि वह व्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी के नजर में है। फिर भी कार्यवाही क्यों नहीं ? जानकार सूत्र बताते है कि, जिला शिक्षा अधिकारी ने उस व्यक्ति से लम्बी रकम ले लिया है। इस बात का भी चर्चा है कि, इस सभी शिक्षकों की जानकारी सूचना अधिकार के तहत मांगी जाती है तो जानकारी देने में टाल-मटोल किया जाता है। बता दें कि, इस बात को एक वर्ष के लगभग हो गया है परंतु जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दिया जाता, यह जांच का विषय है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here