Home कोरिया कोरिया : आंगनवाड़ी के बच्चे को मिला जाति प्रमाण पत्र, सुकन्या...

कोरिया : आंगनवाड़ी के बच्चे को मिला जाति प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के खुले बैंक खाते…………..

13
0

कोरिया : सोनहत विकासखंड में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और पासबुक वितरित किए। शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सात बेटियों को पासबुक प्रदान की गई। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि भारत और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिलना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने नोनी सुरक्षा योजना के तहत चार हितग्राहियों को सदस्यता प्रमाण पत्र और आंगनबाड़ी केंद्र महुआपारा व ठाकुरहथ्थी के बच्चों राजकिशोर सिंह, सौम्य मौर्य और सौरभ देवंशी को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र समय पर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में यदि कोई कमी हो तो उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

सरकारी योजनाओं से बढ़ रहा है भरोसा

शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना और नोनी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here