Home कोरिया कोरिया : किसानों के लिए सुनहरा अवसर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के...

कोरिया : किसानों के लिए सुनहरा अवसर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 दिसंबर तक कराएं पंजीकरण…………..

9
0

कोरिया : रबी वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा, कीट, बीमारियों और फसल कटाई उपरांत नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने का अवसर दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत बजाज आलियांज कंपनी को अधिकृत किया है। किसानों के लिए फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

कृषकों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए 1 से 7 दिसंबर 2024 तक ’’फसल बीमा सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर किसानों को बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

अधिसूचित फसलें एवं प्रीमियम दरें
कोरिया जिले में रबी मौसम के लिए गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, राई-सरसों और अलसी को अधिसूचित किया गया है। इन फसलों की प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें निम्नानुसार हैं – गेहूं सिंचित 555 रुपये, गेहूं असिंचित 375 रुपये, चना 480 रुपए,  राई-सरसों 420 रुपए, और अलसी 225 रुपए हैं।

बीमा कराने की प्रक्रिया
ऋणी किसान अपनी संबंधित समिति या बैंक के माध्यम से सहमति पत्र भरकर बीमा करवा सकते हैं। अऋणी किसान ग्राहक सेवा केंद्रों या फसल बीमा पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी ग्राम सेवा केंद्र, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, या टोल फ्री नंबर 1800-209-5858 पर संपर्क कर सकते हैं।

किसानों से अपील
प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अधिसूचित फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं और अन्य जोखिमों से बचाव सुनिश्चित करें। फसल बीमा योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ळें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here