बिलासपुर जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें बिलासपुर की ओर से कटनी की ओर कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई। हादसे में मालगाड़ी का इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर रेल लाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने में जुट गए हैं। वहीं हादसे के चलते इस रेल रूट पर चलने वाली छह यात्री गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है तो 9 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएगी ।
रद्द की गई ट्रेनें
01. चिरमिरी.बिलासपुर एक्सप्रेस – 18258
02. बिलासपुर.चिरमिरी एक्सप्रेस – 18257
03. अंबिकापुर.दुर्ग एक्सप्रेस – 18242
04. दुर्ग.अंबिकापुर एक्सप्रेस – 18241
रूट बदली गई ट्रेनें
1. पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 18477 वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर
2. दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस – 12549 वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर
3. भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस – 12854 वाया जबलपुर-गोंदिया
4. दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस – 12853 वाया गोंदिया-जबलपुर
5. छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस – 15159 वाया जबलपुर-गोंदिया
6. दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस – 15160 वाया गोंदिया-जबलपुर
7. विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस – 20807 वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी
8. ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस – 18478 वाया झांसी-भोपाल-नागपुर
9. निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 12824 वाया झांसी-भोपाल-नागपुर
रेलवे ने यात्रियों को मदद देने के लिए कई कदम उठाए हैं, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, दुर्ग, रायपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर “May I Help You” बूथ बनाए गए हैं, हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, रेलवे अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य कर दी जाएगी, अप-डाउन को ठीक करने के लिए तेजी से काम चल रहा है, यात्रियों को हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।