Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : कुछ अथित-कथित नयी पीढ़ी के पत्रकार संपादक के ऊपर कर...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : कुछ अथित-कथित नयी पीढ़ी के पत्रकार संपादक के ऊपर कर रहा झूठी शिकायत…………

26
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में कुछ ऐसे पत्रकार पैदा हो गये है जो कि लोगों की झूठी-झूठी शिकायत करते रहते है। जिनका मेन काम शासकीय कर्मचारियों एवं ठेकेदारों से सूचना का अधिकार के तरह फर्जी जानकारी एकत्रित कर ब्लैकमेल करने का धंधा है। जानकार सूत्र बताते है कि, आज के जमाने में नई पीढ़ी के पत्रकारों में ऐसा कोई निष्पक्ष स्वतंत्र पत्रकारिता नहीं है क्योंकि नई पीढ़ी के पत्रकार पत्रकारिता के आड में ऐसे बहरूपिया पत्रकार है जो कि आये-दिन किसी-न-किसी की शिकायत करते रहते है। यह लोग पत्रकारिता पर अपना व्यापार चला रहे है। इन्हीं में से एक पत्रकार ने संपादक के ऊपर झूठी शिकायत की है। जिससे लोगों में हड़कम मचा हुआ है कि, जो आदमी कभी किसी का सगा न हुआ, वह व्यक्ति हमेशा दूसरों की बुराई करता है। वही पत्रकार अपने से सिनियरों का सम्मान भी नहीं करता। ये संपादक के विरूद्ध लोगों को भड़काते रहता है बताया जा रहा है कि, जहां-जहां से संपादक ने समाचार प्रकाशित किया है वहां-वहां जाकर लोगों को संपादक के विरूद्ध भड़काते रहता है। जानकार सूत्र बताते है कि, इन पत्रकारों के द्वारा नेताओं, डाॅक्टरों एवं अन्य लोगों से भी झूठी अफवाहे फैलाये हुए है। ऐसी घटिया किस्म की पत्रकारिता ओझी मानसिकता रखने वाले होते है।

मिली जानकारी के अनुसार, इन नई पीढ़ी के पत्रकारों द्वारा लोगों को तरह-तरह की याचना करना, अधिकारियों पर दबाव बनाकर पैसा निकालना एवं दूसरों पर फर्जी आरोप लगाना इसका मेन धंधा है। अब सोचने वाली बात है कि, चार-चार चक्का में चल रहे पत्रकारों के पास आय का श्रोत क्या है ? कोरिया जिले से जानकारी निकाला जाये, तो देखा जा सकता है कि, सूचना का अधिनियम के तहत कहां-कहां से पैसा निकाला गया है ? वही पूर्व में वर्तमान विधायक ने भी थाने में शिकायत किया था। यह जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here