Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : संपादक के घर लगभग 15-20 हमलावरों का धावा ?………….

कोरिया/बैकुण्ठपुर : संपादक के घर लगभग 15-20 हमलावरों का धावा ?………….

31
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में बाईसागर तालाब को लेकर आये-दिन समाचार प्रकाशित होता रहा है। उस समाचार को लेकर पत्रकार संपादक के घर कुछ हमलावरों ने पूरे परिवार सहित संपादक को गाली-गलौच करके जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि, जिसमें कुछ नयी पीढ़ी के पत्रकारों का भी समर्थन प्राप्त है। जो कि इसके संबंध में पूर्व से समाचार लिखा भी जा रहा है।

बता दें कि, बाईसागर तालाब का पूर्व रिकाॅर्ड एवं दस्तावेजों में दर्शाया गया उल्लेखों के आधार पर समाचार प्रकाशित किया गया है, जिसको आर.आई., पटवारी एवं पूरा अमला भलि-भांति जानता है। जानकार सूत्र बताते है कि, यह पूरा अमला पैसे के बल पर बिका हुआ है। क्योंकि इस बाईसागर तालाब में कई करोड़पतियों का मकान एवं कारोबार चल रहा है। इसलिए रिकाॅर्ड एवं दस्तावेजों को छुपाने में जान लगा रहे है।

वही दिनांक 25/11/2024 दिन सोमवार को संपादक के अनुपस्थिति में हमलावरों ने संपादक के घर जाकर परिवारों पर हमला कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इसी कड़ी को लेकर जब संपादक के बच्चों ने संपादक को फोन के जरिये अवगत कराया, तो संपादक ने तुरंत फोन से बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी को फोन किया, परंतु भू-माफियों का ऐसा सेटिंग जो कि थाना प्रभारी ने अपना मोबाईल बंद करके रखा हुआ था। साथ में बैकुण्ठपुर पुलिस अधीक्षक को भी फोन किया गया परंतु उनके द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया। तब संपादक ने पुलिस महानिरीक्षक अम्बिकापुर को अवगत कराया। सोचने वाली बात है कि, पुलिस प्रशासन की ऐसी लापरवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि, सूरजपुर की घटना फिर से दोहराने वाली है।

जानकार सूत्र बताते है कि, पुलिस प्रशासन भी भू-माफियों से मिला हुआ है। क्योंकि शिकायत करने के पश्चात भी कोई भी एक्शन न लेना संदेह के दायरे में आता है। बता दें कि, जब पुलिस को शिकायत की गयी, तब भी पुलिस विभाग सचेत नहीं हुई, क्योंकि बताया जा रहा है कि, संपादक के विरूद्ध कुछ नयी पीढ़ी के पत्रकार पुलिस पर प्रभाव जमाये हुए है। आखिर क्यों प्रशासन को तालाब का पूरा ब्यौरा देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रहा ? ऐसे स्थिति को देखते हुए लोगों का कहना है कि, यहां कभी-भी अप्रिय घटना पुलिस के देख-रेख में घट सकती है। इस पूरे घटना का विवरण टी.एल. मीटिंग में भी अपर कलेक्टर को अवगत कराया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here