Home कोरिया कोरिया/कटगोड़ी : बाल विवाह सामाजिक व कानूनन अपराध है, बाल विवाह...

कोरिया/कटगोड़ी : बाल विवाह सामाजिक व कानूनन अपराध है, बाल विवाह रोकने जागरूकता व जनभागीदारी जरूरी – श्रीमती रेणुका सिंह…………….

9
0

कोरिया : भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने कटगोड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ शासन-प्रशासन की ही नहीं है, हम सबकी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, ऐसे में समाज प्रमुखों व जनप्रतिनिधि आप सब अपने परिवार, गांव व समाज में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि कम उम्र में होने वाले विवाह को रोका जा सके।

उन्होंने आम लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं होने दे, कम उम्र की शादी एक सामाजिक बुराई एवं कानून अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here