जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का भय बना हुआ है क्योंकि हाथी जगह-जगह विचरण कर रहे है। बताया जा रहा है कि, हाथियों के स्थान पर जनता घुस चुके है जिससे हाथी फसल खाने के लिए निकलते है। वही ग्रामीणों ने हाथियों के इलाको में अपना निवास भी बना लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ग्रामीण ईलाकों में लाईट को रातभर बंद रखते है। जबकि लाईट के रोशनी से हाथी भागते है जब लाईट बंद रहेगी तब हाथी ग्रामीण इलाको में घुसेंगे, जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है और वही दूसरी तरफ बिजली विभाग को हाथियों को करेंट न लगे इसका भी भय बना हुआ है। अब आम जनता का कहना है कि, बिजली विभाग ग्रामीण इलाकों में लाईट का उचित प्रबंध करें जिससे ग्रामीण इलाका हाथी से भय मुक्त रहे। प्रशासन बिजली विभाग को निर्देश दें कि, ग्रामीण इलाकों में लाईट रहे जिससे हाथियों का आना-जाना दिख सके। तथा ग्रामीण सही समय पर सही निर्णय ले सके।