Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : बाईसागर तालाब में पैसे के बल पर लगभग 25 वर्षों...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : बाईसागर तालाब में पैसे के बल पर लगभग 25 वर्षों से चल रहा अवैध निर्माण ?……………….

139
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में बाईसागर तालाब में पैसे के बल पर लगभग 25 वर्षों से अवैध निर्माण चल रहा है परंतु एसडीएम, तहसीलदार, आरआई एवं पटवारी द्वारा भू-माफियों के ऊपर संरक्षण प्राप्त हो रहा है। यह संदेह के दायरे में है। इसलिए अवैध रूप से प्रशासन को दे रहे है चुनौती।

बता दें कि, जो बाईसागर तालाब के लिए श्रीमती कलेक्टर महोदया जी द्वारा जांच टीम बनाया गया था क्या उस टीम ने भू-माफियों को तालाब में निर्माण कार्य करने की अनुमति दिया है ? और नहीं दिया है तो किसके निर्देश पर निर्माण कार्य चल रहा है ? इस संबंध को लेकर आवेदक द्वारा कलेक्टर महोदया जी से संपर्क साधा गया तो श्रीमती कलेक्टर महोदया जी ने पुनः कमेटी गठित करके बाईसागर तालाब पर जांच करने का निर्देश दिया है। लोगों का कहना है कि, जब तब जांच पूर्ण न हो जाये तब तक तालाब में निर्माण कार्य बंद होना चाहिए। वही इस संबंध में जुड़े कार्यवाही की जानकारी श्रीमान् सरगुजा संभाग आयुक्त ने भी मांगा है।

बता दें कि, भू-माफियों पर केन्द्र स्तर व राज्य स्तर तक शिकायत किया गया है जो कि बैकुण्ठपुर थाने में आया हुआ है परंतु विवेचक नवीन साहू मुंशी जी के द्वारा आवेदक को मालूम पड़ा, पर मुंशी जी का भू-माफियों से संबंध होने का संदेह हो रहा है। जो कि विवेचना संदेह के दायरे में पड़ी हुई है। कभी भी आवेदक के साथ अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार नवीन साहू मुंशी जी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here