कोरिया 22 अक्टूबर 2024/ जिला मुख्यालय में आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्रों को मिशन मोड में बनाकर छात्रों को जल्द से जल्द प्रदान करने की बात पर जोर दिया गया। उन्होंने राजस्व, शिक्षा और विकासखण्ड अधिकारियों को प्रमाण-पत्र प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले के छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने की हिदायत दी गई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के दौरान समस्याओं का प्रतिवेदन तैयार करें ताकि समय पर समाधान हो सके।
धान खरीदी के संदर्भ में अधिकारियों को केन्द्रवार आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। अगले महीने से शुरू होने वाली धान खरीदी के मद्देनज़र, किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
सड़कों पर मवेशियों की सुरक्षा को लेकर पशु विभाग को राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमने वाले मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट व सींगों में रेडियम लगाने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कहा है कि सड़क के किनारे सूचना भी पटल भी लगाएं। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने पर जोर दिया और अनधिकृत अनुपस्थित कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की समीक्षा की गई।
डॉ चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि समय पर अपूर्ण कार्य को पूरा करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर सिलसिले वार जानकारी प्राप्त की और सम्बंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का जवाबदावा समय पर जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 1 नवम्बर के अवसर पर शासकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनदर्शन व जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय पर करने व सम्बंधित को अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं।
आज जनदर्शन में 40 आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने इन आवेदनों को सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए यथाशीघ्र निराकरण करने को कहा और आवेदकों को इस बाबत जानकारी भी देने को कहा गया।
सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को माह अक्टूबर, 2024 का वेतन/मजदूरी/मानदेय/पारिश्रमिक भुगतान समय पर हो इसके लिए जिला कोषालय में देयक तत्काल जमा करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें वित्त निर्देश 24/2024 के निर्देश के तहत राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग एक के सहायक नियम 206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि माह अक्टूबर, 2024 के वेतन का भुगतान दीपावली पर्व के दृष्टिगत 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाए। शासन ने यह भी निर्णय लिया गया है कि व्यावसायिक सेवाओं हेतु अदायगी मद (जिससे कार्मिकों को भुगतान किया जाता हो) से किये जाने वाले भुगतान भी 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये ताकि कार्मिकों को मजदूरी/पारिश्रमिक/मानदेय का भुगतान किया जा सकें। राज्य शासन के निगम/मंडल/प्राधिकरण/आयोग/विश्
समय-सीमा की बैठक व जनदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।