Home एम.सी.बी. एमसीबी : मैदानी कर्मचारियों को दिया गया गुड गवर्नेंस के लिए प्रशिक्षण……………

एमसीबी : मैदानी कर्मचारियों को दिया गया गुड गवर्नेंस के लिए प्रशिक्षण……………

19
0

एमसीबी :  जिले के जनपद पंचायत खड़गवां के सामुदायिक भवन सभाकक्ष में गुड गवेर्नेन्स के चार गतिविधि के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गुड गवर्नेन्स के चार गतिविधियों “परिवार रोजगार कार्ड का सत्यापन एवं अद्यतन किया जाना, केश रिकार्ड/कार्य नस्ती का संधारण, नागरिक सूचना पटल बनाया जाना तथा सात पंजियों का संधारण“ के क्रियान्वयन के लिए मैदानी स्तर के कर्मचारियों का आयोजित कार्याशाला में जानकारी देने एवं क्षमतावर्धन करने के निर्देश दिये गये। उक्त प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक रोजगार एवं तकनिकी सहायक सहित 112 कर्मचारी उपस्थित रहे। इन सभी कर्मचारियों को गुड गवर्नेंस के चारों गतिविधियों के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद गुप्ता, सहायक विस्तार अधिकारी राम कुमार लकड़ा एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राजनारायण सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here