कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पांच हितग्राहियों को आवास की प्रतिकृति चाबी प्रदान की गई। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबियां सौंपी।
इस अवसर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आई है। इस योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को एक सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पंचायत निरंतर इस योजना के सफल क्रियान्वयन के प्रतिबद्व है।
कार्यक्रम के दौरान के पांचों हितग्राहियों बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम आमगांव निवासी श्री बाबूलाल, बुड़ार निवासी श्री फलेन्द्र कुमार, कदमनारा निवासी श्री सुमारू, सोनहत निवासी श्री ठाकुर दयाल एवं मझ्ाारटोला निवासी श्री ईश्वर प्रसाद के चेहरे पर खुशी की झ्ालक दिखाई दे रही थी। एक लाभार्थी ने कहा कि अब हमारे पास खुद का घर होगा, यह सपना सच होने जैसा है। सरकार की योजना के लिए हम आभारी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत और प्रशासन इस योजना को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ लागू कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कई परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।