Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : प्रशासन की लापवाही से कभी-भी हो सकता है दुर्घटना ?……….

कोरिया/बैकुण्ठपुर : प्रशासन की लापवाही से कभी-भी हो सकता है दुर्घटना ?……….

62
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में प्रशासन की लापरवाही के नतीजा से जगह-जगह अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। देखा जा सकता है कि, कृषि विभाग के दिवाल से लगे फल दुकान, मोबाईल दुकान और फूलमाला बेचने वालों की गुंडागर्दी शादी की सीजनों में रोड पर गाड़ी खडा करके कार का सिंगार करते है, जिससे रोड जाम हो जाता है। पुलिस प्रशासन उस समय क्या करता है ?

बता दें कि, अभी हाल ही में कलेक्टर महोदया जी द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश दी थी, उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे कलेक्टर महोदया जी के आदेश की धज्जियां उठ रही है।

इसी प्रकार बस स्टेण्ड से लेकर नया नगर पालिका तक चक्का जाम लगा रहता है फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का नाम ही नहीं ले रही। लोगों को आवागमन करने में अवरूद्ध हो रहा है। सोचने वाली बात है कि, जिला छोटा हो गया है इसके बावजूद भी पुलिस विभाग काबू में नहीं कर पा रही। लोगों में चर्चाऐं है कि, पुलिस विभाग एवं यातायात खाली पैसा वसूलने को ज्यादा फोकस करती है। और कुछ पुलिस वाले तो शराबी भी है जो कि शाम के लिए दारू, मुर्गा और चखना के लिए टेम्पो, टेªक्टर, पीकप और चार चक्का वाहनो से वसूली कर पार्टी करते है। कोरिया जिले के निवासी इस कारनामे से परिचित है। क्या पुलिस अधीक्षक व आईजी इस पर ध्यान देंगे ? साथ ही जांच के निर्देश देंगे ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here