Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : सुप्रिम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेश का धज्जियां उठा...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : सुप्रिम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेश का धज्जियां उठा रहा राजस्व विभाग ? …………

68
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में बाईसागर तालाब को लेकर तहर-तरह के सवाल उठ रहे है कि, राजस्व विभाग द्वारा तालाब के हरे-भरे वृक्षों को काटने का दिशा निर्देश किसने दिया, किसके आदेश पर तालाब को कृषि भूमि में परिवर्तित किया गया और किसके आदेश पर तालाब को भाटा गया ? इन सभी बिन्दुओं को लेकर बैकुण्ठपुर के नगरवासियों में चर्चाऐं चल रहा है।

वही पूर्व की स्थिति तालाब को लेकर कलेक्टर महोदया जी ने संज्ञान में लिया है, इस विचारधारा को लेकर पूरी बैकुण्ठपुर की जनता अपने को खुशी महसूस कर रही है कि, हमारे क्षेत्र में योग्य एवं अनुभवी कलेक्टर महोदया द्वारा लगभग 25 सालों का मामला संज्ञान में लिया गया है। अब देखना यह है कि, पूर्व एसडीएम द्वारा पैसे का लेन-देन करके तालाब को कृषि भूमि में किसके आदेश पर परिवर्तित किया है ? क्या पूर्व एसडीएम के ऊपर इन सभी कृत्यों को लेकर कार्यवाही होगी ?

बता दें कि, कलेक्टर महोदया जी ने बाईसागर तालाब को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सत्यता को सामने रखा जायेगा, यदि सत्यता नहीं रखा गया तो पैसे के बल पर दबा दिया जायेगा। जानकार सूत्र बताते है कि, बाईसागर तालाब के सत्य को छुपाने के लिए पैसा करोड़ों मे बोरी लग रही है। क्योंकि तालाब में शासकीय बैंक भी स्थापित हो चुके है। इस पर कोरिया प्रशासन क्या कार्यवाही करते है बैकुण्ठपुर जनता को इंतजार है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here