Home कोरिया कोरिया : जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर नवनिर्मित प्लाष्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का...

कोरिया : जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर नवनिर्मित प्लाष्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का किया शुभारंभ, स्वच्छता दीदीयों कचरा एकत्रित करने मिला ई-रिक्शा………….

15
0

कोरिया :  महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत लटमा की सरपंच श्रीमती कुसुम बाई एवं क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत लटमा में नवनिर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि सोनहत विकासखण्ड कोरिया जिले का सबसे खुबसुरत क्षेत्र है। उन्होनें उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया कि प्लास्टिक कभी मिट्टी व पानी में नही घुलता है। अतः प्राकृति की खूबसूरती को बननाए रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करें और पर्यावरण की रक्षा करें। कलेक्टर ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन मशीनों से प्लास्टिक कचरें को साफ किया जाता है। उसे छोटे-छोटे टुकडों में काटकर उनका बंडल तैयार किया जाता है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं सरपंच के द्वारा स्वच्छता दीदियों को हाई टेक बनाने के लिए ई-रिक्शा की चाबी व स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता किट्स का वितरण किया गया। उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को सुचारू रूप से संचालन की शुभकामनाएं दी गई। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण भ्ज्ञी किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सोनहत के सदस्य, कृष्ण कुमार राजवाड़े, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here