Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : जिला पंजीयक द्वारा चोर को बचाया जा रहा ?…………

कोरिया/बैकुण्ठपुर : जिला पंजीयक द्वारा चोर को बचाया जा रहा ?…………

44
0

जिला मुख्यालय के जिला पंजीयक कार्यालय में दिनांक 09/09/2024 को चोर द्वारा चोरी का प्रयास करने का फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है जिसकी जानकारी जिला पंजीयक अधीक्षक से मांगी जाती है साथ ही एफआईआर की काॅपी भी मांगी जाती है तो जिला पंजीयक अपने बाबू से सलाह लेते है कि, काॅपी दी जाये या नहीं। बता दें कि, रिपोर्ट की काॅपी कोई गोपनीय दस्तावेज नहीं है जो कि उनको देने में दिक्कत आ रही हो, इससे साबित होता है कि, जिला पंजीयक चोर को बचा रहे है।

जानकार सूत्र बताते है कि, चोर को छोड़वाने में जिला पंजयीक अधीक्षक का भी सहयोग रहा। चर्चा का विषय है कि, जिला पंजीयक और चोर के संबंध जुड़े हुए है इसलिए बचाने में पूरा सहयोग कर रहे है। सभी जानते है कि, जिला पंजीयक अधीक्षक एक जिम्मेदारी पद होता है जिसको बड़ी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए, जिसमें कोई भी किसी प्रकार की पक्षपात नहीं होना चाहिए। जिला पंजीयक कार्यालय में मूल्यवान दस्तावेज व रजिस्ट्री का रसीद कटा हुआ पैसा भी कार्यालय में रहता है। ऐसे व्यक्तियों पर कठी कार्यवाही नहीं करवायी गई तो कभी भी कार्यालय मंे बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसका जिम्मेदार जिला पंजीयक अधीक्षक होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here