जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के भारतीय डाक विभाग (पोस्ट आॅफिस) में डाक एवं रजिस्ट्री दी जाती है, परंतु लोकल पोस्ट आॅफिस द्वारा पता चला है कि, डाक वितरण नहीं किया जाता और जो डाक बाहर जाते भी है वह डाक वहां के डाक आॅफिस से उसके मंजिल पहुंचाया ही नहीं जाता। जिससे कुछ लोगों को डाक मिलती है और कुछ लोगों को नहीं। इससे भारतीय डाक विभाग की विष्वसनियता खत्म होती जा रही है।
लोगों में चर्चाऐं है कि, डाक विभाग अपने स्टाप पर गंभीरता से कठी व्यवहार रखनी होगी। ताकि डाक सुचारू रूप से चल सके। इस संबंध को लेकर बैकुण्ठपुर के पोस्ट मास्टर से मौखिक रूप से षिकायत किया गया है और साथ ही पोस्ट आॅफिस के जिला निरीक्षक से भी सम्पर्क साधने की कोषिष की गयी, परंतु मुलाकात नहीं होती।
लोगों का कहना है कि, जब षासन में डाक विभाग के लिए इतना अमला रखे हुए है इसके बावजूद भी पोस्ट आॅफिस की लापरवाही लोगों के नजर में आ रही है। डाक विभाग अपने कर्मचारियों पर कठी निगरानी रखनी होगी। आमतौर पर सभी जानते ही होगें कि, आम जनता के हजारों रूपए का डाक पोस्ट आॅफिस को दिया जाता है यहां तक कि, समाचार पत्र भी पोस्ट आॅफिस के माध्यम से भेजी जाती है वह भी बाहर के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे प्राइवेट कोरियर इसका पूरा लाभ उठा रहा है। जिससे लोग पोस्ट आॅफिस से क्षुब्ध होते हुए नजर आ रहे है डाक विभाक इसको संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें।