कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाए। साथ ही, काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को तत्काल नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विशेष रूप से मातृ वंदना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हितग्राहियों को समय पर लाभान्वित किया जाए। श्रीमती त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जरूरतमंद व बीमार लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बहुत ही उपयोगी है, ऐसे में जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड समय पर बने यह सुनिश्चित करें, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्ड बनाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने भी बैठक में भाग लिया और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल सर्जन, अस्पताल सलाहकार और स्वास्थ्य विभाग के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।