कोरिया : पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय एवं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन, जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में किया गया।
जिला कोषालय अधिकारी श्री पद्माकर सिंह परिहार ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों से आए बड़ी संख्या में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और शाखा लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया है। श्री परिहार ने बताया कि मास्टर ट्रेनर श्री ओंकार साय द्वारा पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत विकल्प चयन करने वाले कर्मचारियों के मामलों, मृत्यु और अशक्तता के प्रकरणों में पेंशन तैयार करने और इडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया को बारीकी से जानकारी दी। इसके अलावा, एन.पी.एस. राशि का समायोजन, सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान, पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ई-बिल देयक तैयार करने और जी.एस.टी. नंबर इंद्राज करने जैसे कार्यों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
बता दें मास्टर ट्रेनर ओंकार साय से प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों- कर्मचारियों ने सवाल किए व कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं का ज़िक्र भी किया। इस पर श्री साय ने सभी कर्मियों के सवालों व परेशानियों को बेहद सरल व सहज तरीके से उदाहरण देकर जानकारी दी, वहीं सेवानिवृत्त जिला सहायक कोषालय अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रसाद शर्मा ने भी पेंशन प्रकरण के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
श्री परिहार ने कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित ही अधिकारियों व शाखा लिपिको को पेंशन व वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को समझने में आसानी होगी साथ ही वित्तीय नियमों का उचित पालन होगा और अधिक दक्षता के साथ अपने कार्यों को बेहतर कर पाएंगे।