कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड बैकुंठपुर के डुमरिया जामपारा में फ्लोरोसिस शिविर का आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में जिला एवं विकासखण्ड स्तर की संयुक्त टीम द्वारा 79 लोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें डेंटल फ्लोरोसिस के 33, स्केलेटन फ्लोरोसिस के 14 मरीजों का पहचान की गई। शिविर में फ्लोरोसिस या पानी में फ्लोराइड की अधिकता से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी होने वाली समस्याओं की अवगत कराया गया। जागरूकता के तहत लोगो को कैल्शियम व विटामिन सी युक्त आहार का सेवन करने की सलाह दी गई। फ्लोराइड युक्त पानी का सेवन और दैनिक उपयोग के लिए मना किया गया।