Home जिला एमसीबी एमसीबी : जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न…………

एमसीबी : जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न…………

18
0

एमसीबी/05 सितंबर 2024/ संचालक एवं संयुक्त संचालक कोष, लेखा पेंशन के निर्देशानुसार जिला एमसीबी में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कोषालय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप मृत्यु, अशक्तता के प्रकरणों में ईडब्लूआर द्वारा एनपीएस राशि के समायोजन, पेंशन, जीपीएफ, और कार्मिक संपदा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापालों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन जिला कोषालय अधिकारी चन्द्र शेखर सर्राफ, सहायक कोषालय अधिकारी पुष्पेंद्र प्रजापति, एवं उपकोषालय अधिकारी विक्रांत सिंह परिहार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और लेखापालों को एनपीएस राशि के समायोजन, लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण, सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) एवं विभागीय भविष्य निधि के अंतिम भुगतान, कार्मिक संपदा में कर्मचारी बायोडाटा संशोधन, ई-बिल और ई-पेरोल प्रक्रिया तथा जीएसटी नंबर संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही डीडीओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समाधान भी प्रदान किए गए। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण से जिले के लंबित एनपीएस समायोजन और पेंशन प्रकरणों के निराकरण में विभिन्न विभागों को सहूलियत प्राप्त होगी, जिससे प्रक्रियाओं में तेजी आएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी तथा लेखापाल उपस्थित रहे।

अंत में जिला कोषालय अधिकारी श्री चन्द्र शेखर सर्राफ ने दिव्यांग मतदाता, बुजुर्ग मतदाता और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here