सारंगढ़ बिलाईगढ़, राज्य के सभी शासकीय आईटीआई में शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं 2024-26 में प्रवेश के लिए पूर्व में जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी अब 4 सितंबर 2024 से 8 सितंबर 2024 तक अपना आवेदन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल सीजीआईटीआई डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन cgiti.cgstate.gov.in है। 04 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रवेश हेतु नवीन रजिस्टर्ड आवेदनों एवं पूर्व में प्राप्त आवेदनों में से शेष आवेदनों की संयुक्त ग्रामीण सूची के आधार पर चयन सूची जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर आईटीआई में प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी।