Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : बैंक आॅफ बड़ौदा के मेनेजर व स्टाॅफ द्वारा कमिशन के...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : बैंक आॅफ बड़ौदा के मेनेजर व स्टाॅफ द्वारा कमिशन के आधार पर दिया जाता है लोन …………….

103
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय जिला कोरिया में आम जनता बैंक आॅफ बड़ौदा के कर्मचारियों से त्रस्त हो चुके है। बताया जा रहा है कि, सही व ईमानदार व्यक्ति कागज को लेकर लोन के लिए घुम रहे है परंतु जो कमिशन देता है उसी को लोन दिया जा रहा है चाहे उनके पास सही कागजात हो या न हो। कमिशन मिलना चाहिए। बताया जा रहा है कि, बैंक द्वारा एक ही घर के तीन-चार लोगों को लोन दे दिया जा रहा है और जिसके यहां सिर के ऊपर छत नहीं है एवं छोटा व्यापार कर रहे हो, उसे लोन नही दिया जाता। वही जिसके पास सब कुछ है उसे बिना कागज के भी लोन दे दिया जा रहा है।

बताया जाता है कि, शाखा प्रबंधक का कहना है कि, बैंक का टर्नओवर बस होना चाहिए। टर्नओवर के आधार पर लोन दिया जाता है। सोचने वाली बात है कि, कोई व्यक्ति किसी से उधारी लेकर टर्नओवर करता है तो बैंक उसको सही मानती है। और जो ईमानदारी से चलता है उसको बैंक परेशान करता है। ये शाखा प्रबंधक का भ्रम है ऐसे ही पूर्व में कोआॅपरेटीव बैंक में करोड़ो का टर्नओवर करने वाला बैंक का लगभग पच्चास लाख रूपये लेकर लापता हो गया। तो क्या बैंक को अपना पैसा सुरक्षित व जमीन जायदात वाले को देखकर लोन देना चाहिए ? वही एक शाखा प्रबंधक जाता है और एक आता है केवल पैसा वसूलते रहते है। इन लोगों का रिकाॅर्ड देखा जाये तो पैसा कमिशन ले लेकर बांट कर चल दिये है। और हितग्राहियों के घर ब्रांच मेनेजर चक्कर लगा रहे है। खाली ब्रांच मेनेजरों का हितग्राहियों से कमिशन लेना ही उनका देय रहता है। ऐसे शाखा प्रबंधकों के ऊपर क्षेत्रिय महाप्रबंधक व हेड प्रबंधक द्वारा कार्यवाही करना चाहिए और उनके वेतन से डुबा हुआ पैसा निकालना चाहिए। क्योंकि इन ब्रांच मेनेजरो से हितग्राही त्रस्त हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here