बैकुण्ठपुर मुख्यालय में मेन रोड के किनारे व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है। यह किसके ईशारे पर नगर पालिका के क्षेत्र में तहसील के बहाव में व किसके आदेश पर नयी दुकानों का निर्माण किया गया ? वही बस स्टेण्ड में भी दुकाने किसी और के नाम पर है और दूकान चला रहा कोई और, जो कि नियम विरूद्ध है। बस स्टेण्ड में व्यापारियों द्वारा फूल्की टेला, चाय ठेला व फल ठेला लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसी प्रकार कृषि विभाग के बाहर में फुलमाला दुकान व फल दुकान ऐसे कब्जा किये हुए है जैसे नगर पालिका को महीना देते हो। यहां तक कि, कृषि विभाग के मेन गेट को भी बंद कर दिया गया है। और फव्वारा चैक में अपने दुकानों को पांच-पांच फुट बढ़ाकर अपना समान लगाये हुए है। जो कि यातायात ट्राफिक, आना-जाना अवरूद्ध हो रहा है। ये सभी कब्जाधारियों के ऊपर नगर पालिका का कब तक मेहरबान रहेगा ? क्या नगर पालिका किसी अप्रिय दुर्घटना का इंतजार कर रहा है ? कभी-भी ऐसी दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार कौन लेगा ? कलेक्टर महोदया जी ऐसे व्यापारियों पर गंभिरता से एक्शन लेकर सब कब्जाधारियों से रोड को मुक्त कराये, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।