Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : तहसीलदार महोदया ने सरगुजा संभाग आयुक्त महोदय जी के आदेश...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : तहसीलदार महोदया ने सरगुजा संभाग आयुक्त महोदय जी के आदेश का उड़ाई धज्जियां…………..

66
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय के तहसीलदार महोदया जी को सरगुजा संभाग आयुक्त अम्बिकापुर महोदय जी द्वारा सुखाचार अधिनियम की धारा-4 का पालन हेतु दिनांक 13/06/2024 को आदेश दिया था, परंतु आर.आई (शिवकुमार सिंह), नायब तहसीलदार व पटवारी तीनों अधिकारियों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। हालाकि तीनों अधिकारियों ने मिलकर आवेदक के स्थल पर जाकर जांच की, परंतु न ही कोई सूचना दिया गया और न ही कोई जांच प्रतिवेदन दिया गया। इससे यह मालूम पड़ता है कि, आवेदक के जांच को प्रभावित किया गया और तहसीलदार द्वारा आज दिनांक 30/08/2024 तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया।

बता दें कि, इस संबंध को लेकर मौखिक रूप से वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र के संपादक ने बैकुण्ठपुर कलेक्टर महोदया जी से वर्तालाप किया, जिसमें तहसील कार्यालय के कृत्यों के बारे में उल्लेख हुआ। और बताया कि, तहसील कार्यालय में तहसीलदार महोदया जी कभी कार्यालय में कभी आती है और कभी नहीं आती है। वही लोगों द्वारा बताया जाता है कि, तहसील कार्यालय में पूरा बाबूशाही कार्य चल रहा है। सोचने वाली बात है कि, एक न्यायालय में तहसीलदार महोदया जी ने चार महीनों से श्रीमान् आयुक्त के आदेश का पालन नहीं कर पायी। अब देखा जा रहा है कि, न्यायालय, न्यायालय नहीं रहा।

बता दें कि, इस संबंध को लेकर संपादक जी ने एसडीएम बैकुण्ठपुर से भी बात हुआ। जिसके पश्चात् एसडीएम बैकुण्ठपुर द्वारा तहसीलदार महोदया जी को भी फाॅन करके कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। परंतु तहसीलदार महोदया जी श्रीमान् आयुक्त के आदेश को मजाक समझकर कार्यवाही नहीं कर रहे, क्या आदेश को कचड़े के डब्बे में डाल दिये ?

वही लोगों का कहना है कि, जांच प्रभावित होने के संदेह में ऐसा मालूम पड़ता है कि, अनावेदक द्वारा उन अधिकारियों को पैसा दिया गया है जो जांच को प्रभावित कर दिया गया है। लोगों में चर्चा है कि, आर.आई. और पटवारी ऐसे हो गये है जैसे कि पैसा दो तो टेक्सी में बैठो, उसी प्रकार पटवारी, आर.आई. को पैसा देते है तो उनका काम चलता है। कलेक्टर महोदया जी से आवेदक मांग करता है कि, निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here