Home कोरिया कोरिया : डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड……………..

कोरिया : डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड……………..

34
0

कोरिया 28 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले में डोर-टू-डोर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों को योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से भर्ती होने की स्थिति में, प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क ईलाज प्रदाय किया जा रहा है।

उपरोक्त श्रेणियों के अतिरिक्त राज्य में क्रियाशील अन्य शेष राशन कार्डधारी परिवारों को योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से भर्ती होने की स्थिति में, प्रतिवर्ष प्रति परिवार 50 हजार रुपये तक के निःशुल्क ईलाज प्रदाय किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here