Home कोरिया कोरिया : जिले के भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए स्कूल,...

कोरिया : जिले के भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 एवं 08 अगस्त को अवकाश घोषित…………….

27
0

कोरिया 07 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुये बच्चो की सुरक्षा के दृष्टि से जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में 07 एवं 08 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शिक्षकों, कार्यालयीन स्टॉफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं/सहायिकाओं पर लागू नहीं होगा।

कोरिया जिले में अब तक 599.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

कोरिया 07 अगस्त 2024/
 भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 599.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 558.6, सोनहत में 528.2, पटना में 749.6 एवं पोड़ी बचरा में 562.8, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 32.8, सोनहत में 4.6, पटना में 12.3 एवं पोड़ी बचरा में 48.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here