Home छत्तीसगढ़ बैकुण्ठपुर/कोरिया : क्या क्रेडिट कार्ड के नाम से जनता के साथ बैंक...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : क्या क्रेडिट कार्ड के नाम से जनता के साथ बैंक कर रहा धोखा-धड़ी ?………………

94
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में बैंक आॅफ बड़ौदा राष्ट्रीयकृत बैंक के अन्तर्गत आता है। लोगों में चर्चा है कि, इस बैंक में जो लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड बनाये जाते है, उसके बारे में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं देते है। क्रेडिट कार्ड के कुछ नियम भी होते है इसके बारे में हितग्राहियों को क्या फायदा होगा और क्या नुकसान होगा इसके बारे में टिप्पणी नहीं दी जा रही। नतीजन हितग्राहियों को बिना क्रेडिट कार्ड यूज किये नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, ऐजेंट एवं ब्रांच मैनेजर द्वारा केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता है जिसके बाद उस नंबर से अप्लाई कर दिया जाता है, परंतु हितग्राहियों को ये जानकारी नहीं देते कि, इसमें कितना प्रतिशत ब्याज लगेगा। कब पैसा लगाना है और कब नहीं लगाना इसके बारे में नहीं बताया जाता। बताया जा रहा है कि, बैंक के ऐजेंट व ब्रांच मैनेजर द्वारा अपना टार्गेट पूरा करने में लगे हुए है चाहे आम जनता को फंसाना क्यों न पड़े।

बताया जा रहा है कि, जब हितग्राही के पास क्रेडिट कार्ड आता है और नहीं भी आता है तो बैंक हितग्राहियों का सिविल खराब करने के लिए कूटनिति अपनाते है और उसके क्रेडिट कार्ड पर लगभग 600-700 रूपये लगा देते है और उसमें जी.एस.टी. भी जोड़ देते है। ये सोचने वाली बात है कि, हितग्राहियों के पास क्रेडिट कार्ड पहुंचा भी नहीं है फिर भी प्रोसेसिंग व जी.एस.टी. चार्ज पहले से जोड़ कर भेज दिया जाता है। ये बैंक द्वारा धोखा है या जनता को गुमराह किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, ऐसे ही बैंक आॅफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के सैकड़ो केश देखने को मिलेगे। जिसमें 20000 रूपये का क्रेडिट कार्ड है और 40000 रूपये ब्याज दे चुके है। इस संबंध को लेकर ब्रांच मैनेजर को बार-बार अवगत कराने पर भी ग्राहकों को कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दिया जा रहा। जानकार सूत्र बताते है कि, लोन उसी को मिलता है जो ब्रांच मैनेजर को कमिशन देता है।

आर.बी.आई. गाईड लाईन में ऐसा कोई निमय नहीं लिखा गया है कि, जिसमें जनता को कोई भी नियम न बताकर उससे डाॅक्यूमेंट और ओ.टी.पी. लेकर अप्लाई कर देना। आर.बी.आई बैंक, ब्रांच मैनेजर व ऐजेंटों से जानना चाहती है कि, क्या जनता को गुमराह करके जनता की सिविल खराब करने में जुटी हुई है ? और ब्याज में ब्याज लगाकर पैसा वसूला जा रहा है ? आर.बी.आई बैंक गवर्नर से अनुरोध है कि, बैंक आॅफ बड़ौदा के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जाये। ये सभी जनता की विधारधाराओं के अनुसार लिखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here