Home कोरिया कोरिया : लापरवाह प्रधानपाठक को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश, मध्यान्ह...

कोरिया : लापरवाह प्रधानपाठक को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश, मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं होने पर समिति को निरस्त करने का आदेश, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन को तत्काल निराकरण करें-कलेक्टर श्री लंगेह……………………

36
0

कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों के अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के बारे में प्रतिवेदन प्राप्त की। प्रतिवेदन के अनुसार करीलधौवा स्थित प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्री ओमप्रकाष नाविक द्वारा कार्य में लापरवाही व स्कूल संचालन में अव्यवस्था पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। वहीं प्राथमिक शाला करीलधौवा में गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन, कम मात्रा में भोजन प्रदाय तथा मेनू के अनुसार उपलब्ध नहीं कराने पर मॉ महामाया बचत समूह को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया गया।

श्री लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा हाई कोर्ट के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, खाद-बीज, आदि प्रमुख विषयों की समीक्षा की।

उन्होंने माननीय हाईकोर्ट से प्राप्त लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कि ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता की जानकारी देने को कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल जतन योजना के तहत हुए कार्यों का सत्यापन की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास, कृषि विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत एनीमिया, कुपोषण से पीड़ित महिला एवं बच्चों को पौष्टिक पोषण आहार, गरम भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर तथा जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 31 आवेदन
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह को 31 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here