Home कोरिया कोरिया : विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन हेतु इच्छुक अनुभवी संस्था...

कोरिया : विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन हेतु इच्छुक अनुभवी संस्था से आवेदन आमंत्रित……………

32
0


कोरिया 24 जुलाई 2024/
 किशोर न्याय बालको की देखरेख एवं संरक्षण प्रावधानों के तहत जिले में प्राप्त होने वाले देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले 06 वर्ष से कम आयु के बालकों यथा अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, अभ्यर्पित, बाल भिक्षुक, बाल तस्करी से पीड़ित, शोषण का शिकार, सड़क पर रहने वाले आदि बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिए जिले में बाल देखरेख संस्था यथा- विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन हेतु इच्छुक अनुभवी एवं योग्य अशासकीय संस्था/संगठन से निर्धारित प्रारूप में 6 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित किये जाने हेतु संस्था/संगठन का सुसंगत अधिनियम, (सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973) के तहत पंजीयन होना अनिवार्य है, तथा बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो, नीति आयोग दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत हो। विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण 10 बच्चों की क्षमता वाली बाल देखरेख संस्था के रूप में संचालित होगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट www.cgwcd.gov.in  एवं www.cgstate.gov.in में उपलब्ध है अथवा जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

कोरिया जिले में अब तक 1153.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

कोरिया 24 जुलाई 2024/ 
भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में  01 जून से 24 जुलाई तक 1253.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। अब तक तहसील बैकुण्ठपुर में 228.5 सोनहत में 264, पटना में 462.1 एवं पोड़ी बचरा में 198.7, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 8.4, सोनहत में 29.7, पटना में 14.6 एवं पोड़ी बचरा में 44.6, मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here