कोरिया 24 जुलाई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में 26 जुलाई तक विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के लिये आदेशित किया है। इस सभा में गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा। विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) अनुसार संचालित होगी।
ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शाला के प्रधान पाठक उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना, कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 26 जुलाई को
कोरिया 24 जुलाई 2024/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च 2024 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को शासन के निर्णय अनुसार पालक की सहमति से प्रवेश दिलाया जाना है। चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन कार्यालय आदिवासी विकास कोरिया एवं एमसीबी के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
चयनित विद्यार्थियों का काउंसलिंग 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में आयोजित किया गया है। चयनित विद्यार्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे – जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं की अंकसूची के साथ नियत तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।