Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : तहसील कार्यालय में खुलेआम पैसों का लेन-देन………….

बैकुण्ठपुर/कोरिया : तहसील कार्यालय में खुलेआम पैसों का लेन-देन………….

44
0

बैकुण्ठपुर जिला-कोरिया के तहसील कार्यालय में रोज नये शिक्षकों को कार्य करते हुए देखा जा सकता है। यह किसके निर्देश से शिक्षकों को तहसील कार्यालय में कार्य करने के लिए बैठाया गया है। जानकार सूत्र बताते है कि, तहसील न्यायालय में श्रीमान आयुक्त संभाग अम्बिकापुर के द्वारा दिए गए निर्देश को भी तहसीलदार जी ने नजर-अंदाज कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आर.आई. (शिवकुमार सिंह) के द्वारा भी पैसा मांगा जाता है और पैसा न देने पर आदेशों की अवहेना की जाती है। जब श्रीमान् आयुक्त संभाग अम्बिकापुर के दिशा निर्देशों को भी आर.आई एवं तहसीलदार द्वारा नजर-अंदाज किया जा रहा है तो देखा जा सकता है कि, कोरिया जिला कितना भ्रष्ट में फंसा हुआ है। खुलेआम शासकीय कार्याें में लापरवाही पढ़ती जा रही है इसको श्रीमान् कलेक्टर महोदय और श्रीमान् एस.डी.एम. किस नजर से देखते हैं ?

जानकार सूत्र बताते है कि, एस.डी.एम. द्वारा भी पैसा मांगा जाता है। वही आर.आई. (शिवकुमार सिंह) बिना पैसे के किसी की भी जानकारी नहीं देते। जबकि वरिष्ठ व्यक्ति लिखा-पढ़ी करने के बाद आर.आई. से जांच रिपोर्ट मांगती है। श्रीमान् कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान् एस.डी.एम. द्वारा तहसील कार्यालय की आकस्मिक जायजा लें। जिससे कार्यालय में कैसे कार्य और लेन-देन किया जा रहा है ? उसकी पुष्टि हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here