Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ज़िले में लगभग 6 लाख 50 हज़ार पौधरोपण करने...

नरसिंहपुर : ज़िले में लगभग 6 लाख 50 हज़ार पौधरोपण करने का लक्ष्य…………………..

26
0

नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया है। मध्यप्रदेश सरकार भी पर्यावरण के प्रति गंभीर है। प्रदेश में लगभग साढ़े 5 करोड़ पौधे लगायेंगे। यह अभियान प्रदेश में एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच अलग- अलग जिलों में चलाया जायेगा। इस कड़ी में नरसिंहपुर जिले में लगभग साढ़े छह लाख पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण के इस अभियान में युवाओं और विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताने के उद्देश्य से जोड़ा जायेगा। अभियान के अंतर्गत निर्धारित वेबसाइट पर भी फोटो अपलोड की जाएगी। इससे अन्य लोग प्रेरित होंगे। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिजन को लेकर मां के साथ सेल्फी लें। कलेक्टर ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के लिए सभी विभाग की संख्या निर्धारित कर पौधरोपण करना सुनिश्चित करेंगे। पौधरोपण के पूर्व स्थल का चिन्हांकन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मात्र पौधरोपण करना ही नहीं है, बल्कि पौधों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने समय सीमा की बैठक में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के देयको के भुगतान में ना हो विलंब

      बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की।इसमें मुख्य तौर पर राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि विभाग और अन्य विभाग शामिल थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत समय सीमा के बाहर न जाए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने विगत छह माह से राशन नहीं लिया है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृत्त होने के उपरांत शासकीय सेवक को मिलने वाले सभी देयकों का भुगतान सुनिश्चित हो, इसकी ज़िम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख की होगी। आहरण एवं संवितरण अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे माह की पहली तारीख़ तक उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को वेतन प्राप्त हो। इसके लिए शत प्रतिशत सैलरी जनरेट करने का कार्य पूर्व से कर लिया जाए।

       बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना में समग्र मैपिंग एवं डीबीटी प्रतिशत कम होने पर कलेक्टर श्रीमती पटने ने अप्रसन्नता व्यक्त की।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश बोहरे को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में गति लाई जाए।बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों के शासकीय कार्यालय जिन्हें डिस्मेंटल किए जाने की आवश्यकता है उसकी जानकारी प्रस्तुत करें। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम श्री मनींद्र सिंह सहित अन्य ज़िला अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here