कोरिया : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शिक्षाथियों एवं स्वंय सेवी शिक्षकों का सर्वे तथा उल्लास पोर्टल में एप के माध्यम से ऑनलाईन एन्ट्री का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण कराए जाना है। इस संबंध में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड की बैठक 28 जून को 11 बजे जिला पंचायत मंथन कक्ष कोरिया एवं सोनहत विकासखण्ड की बैठक 29 जून को 11 बजे जनपद पंचायत के सभाकक्ष सोनहत में आयोजित की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने उक्त बैठक में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी, समस्त संकुल शैक्षणिक समन्वयक एवं समस्त ग्राम एवं वार्ड प्रभारी को उपस्थित होने के निर्देष दिये है।