Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : शराब पीकर स्कूल गेट के सामने पडे़ प्राचार्य निलंबित, वीडियो...

बलौदाबाजार : शराब पीकर स्कूल गेट के सामने पडे़ प्राचार्य निलंबित, वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई………….

42
0

बलौदाबाजार :  बलौदा बाजार के एक सरकारी स्कूल में शराब के नशे में स्कूल आने वाले प्राचार्य प्राचार्य परमेश्वर सेन को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर की अनुशंसा और जांच के बाद की गई है। यह मामला शासकीय हाईस्कूल गिंदोला विकासखंड बलौदाबाजार का है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर दीपक सोनी की सिफारिश और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद की गई जांच के बाद की गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों ग्राम गिंदोला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य परमेश्वर सिंह सेन शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे, जहां वे स्कूल के गेट के पास ही नशे में सो गए थे। ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जिसके बाद बुधवार को उन पर यह कार्रवाई की गई।

बलौदा बाजार की स्कूलों में बीते 18 जून से नया सत्र शुरू होने वाला था, लेकिन भीषण गर्मी के कारण सत्र शुरू होने की तारीख में बढ़ोतरी की गई। अब नया सत्र 26 जून से शुरू किया जाएगा। इधर शराब पीने के आदतन प्राचार्य 18 जून को नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए। इतना ही नहीं नशा ज्यादा होने के कारण वे स्कूल के द्वार पर ही सो गए।

वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बलौदा बाजार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आदेश देते हुए मामले की जांच कराई। वहीं जिला कलेक्टर ने प्राचार्य के इस व्यवहार पर निलंबित करने की अनुशंसा कर दी। वहीं निलंबन की अवधि के दौरान प्राचार्य का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा निर्धारित किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में प्राचार्य को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की, बयान के आधार पर निलंबन की अनुशंसा की गई।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here