नरसिंहपुर : प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, टीएल पत्रों, जिले में खाद- बीज की उपलब्धता और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि बारिश के पूर्व शासकीय भ स्कूल, आंगनबाड़ी व अन्य शासकीय भवन की जर्जर स्थिति होने पर इसका प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी से सत्यापन कराकर डिस्मेंटल की कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम नगर पालिका एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ अपने- अपने अनुभाग में नगर की दुकानों का भ्रमण करें। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक व खाद्य सुरक्षा की सैंपलिंग करें।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। इसमें जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुर्नजीवन के साथ- साथ पौधरोपण के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायें और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। प्रतिदिन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, रैली, शपथ, संगोष्ठी, श्रमदान आदि कर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार किया जाना सुनिश्चित करेंगे।