मीडिया के नाम पर फर्जी ढंग से कर रहे वसुली
सुचना प्रसारण मंत्रालय ने देश में भेड़ बकरी के तरह फर्जी ढंग से पत्रकारिता करने वालों के उपर शिकंजा कसा है, और कहा है की देश में फर्जी आई.डी. बनाकर पत्रकारिता व पोर्टल द्वारा कर रहे कमाई वाले लोगों पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी, उन्होने यह भी कहा की फर्जी पत्रकार व पोर्टल वालों को प्रतिनिधि या संवाददाता बनाने का अधिकार नहीं है, जिनके पास आर.एन.आई व टी.वी. चैनल का रजिस्टर्ड हो उनको ही पत्रकारिता का मान्य दिया जाएगा, उन्होने कहा की फर्जी लोगों की जाँच कर लिस्ट तैयार की जा रही है, क्योंकि फर्जी पत्रकारों के वजह से रजिस्टर्ड पत्रकारों के कार्यों में बाधा उत्पन्न हा रहा है, और उनका मान भी कम होते जा रहा है, फर्जी लोगों की जाँच कर उन पर कार्यवाही की जाएगी।