छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी 25 वर्षिय और एक युवती 22 वर्षिय किरण काशी निवासी डूमरखी दहेजवार की हत्या कर दी गई। इसके बाद लड़की के शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। दोनों का शव सोमवार को बलरामपुर-अंबिकापुर हाईवे के किनारे पड़ा मिला। दोनों के शरीर में मारपीट के गंभीर निशान थे। घटना की खबर नगर में फैलते ही आक्रोश व्याप्त हो गया एवं ग्रामीणों ने टायर जलाकर पुराना कलेक्ट्रेड चौक और चांदनी चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। वही नगर की दुकानें बंद कराई गई। हत्याकांड के खिलाफ लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस का कहना है कि, शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये हत्या का मामला साफ तौर से नजर आ रहा है। युवक और युवती की पहचान पुलिस ने कर ली है। युवक और युवती दोनों ही बलरामपुर जिले के रहने वाले थे।
डेड बॉडी देखने और शुरुआती जांच में ये साफ है कि, युवक और युवती की हत्या हुई है। एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। दोनों शवों की शिनाख्तगी का काम पूरा हो चुका है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। पीएम रिपोर्ट का अब इंतजार है।
जानकारी अनुसार सुजीत सोनी पिता नन्दलाल सोनी रविवार के देर रात तक दोस्तों के साथ था। घर से खाना खाने के बाद करीब 12.30 बजे स्कूटी लेकर निकला एवं पूरी रात घर नहीं आया। घर वालों द्वारा सुबह लगातार काॅल किया गया एवं दोस्तो से भी पूछा गया। सुजीत के द्वारा फाॅन नहीं उठाने पर सुजीत के परिवार जनों की घबराहट बढ़ गयी। उन्होनंे साइबर पुलिस की मदद ली और लोकेशन ट्रेस करवाया। जिसके उपरांत स्वजन एवं पुलिस के साथ डूमरखी जंगल में सुजीत एवं किरण काशी की लाश मिली।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत सोनी अपने बजरंग दल के साथियों के साथ क्षेत्र में गौ तस्करी एवं गौ हत्या के विरोध में लगातार आंदोलन कर चुके है। जिससे सुजीत की हत्या से कई प्रकार के सवाल उठ रहे है।
विश्व हिन्दु परिषद के जिला अध्यक्ष ललन कुशवाहा एवं बजरंग दल के जिला संयोजक जस्सू केसरी ने कहा है कि, बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सोनी की निर्मम हत्या की गई है। जिसकी कठोर शब्दों में हम निन्दा करते है। पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है। यदि आरोपी नहीं पकड़े जाते है तो बलरामपुर रामानुजगंज जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन किया जायेगा।