नरसिंहपुर : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत मंडला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की एक विधानसभा 118- गोटेगांव और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा के लिए मतगणना 4 जून को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सम्पन्न होगी। इस दौरान मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों और मॉइक्रो ऑब्सर्वर्स को प्रशिक्षण शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में दो पालियों में दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले प्रशिक्षण में पहुंची।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि निर्वाचन में मतगणना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यह जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही संवेदनशील भी है। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से जुड़े सभी पहलुओं को अच्छी तरह से समझ लें तथा जहां कहीं भी कोई शंका या भ्रम हो, उस पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मतगणना का कार्य पूर्णतः त्रुटि रहित हो।
मतगणना संबंधी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स श्री सीएस राजहंस, प्रो. मनीष अग्रवाल,श्री उमेश दुबे, डॉ राजेश ठाकुर, श्री मुकेश दुबे,श्री यजुवेन्द्र सिलावट व श्री बृजेश नेमा ने दिया।