Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : सीईओ जिला पंचायत ने ली निशुल्क जेईई व नीट परीक्षा...

नरसिंहपुर : सीईओ जिला पंचायत ने ली निशुल्क जेईई व नीट परीक्षा मार्गदर्शन कक्षाओं की समीक्षा बैठक……………

77
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहपुर में निशुल्क जेईई व नीट परीक्षा मार्गदर्शन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। मार्गदर्शन कक्षाओं को उत्कृष्ट व सफल बनाये रखने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार ने विषयवार नोडल अधिकारियों के साथ उत्कृष्ट विद्यालय नरसिहपुर में समीक्षा बैठक ली।

      जिला प्रशासन द्वारा संचालित की जा रही नि:शुल्क कोचिंग के नवाचार की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने विगत दिनों की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र- छात्राओं द्वारा कक्षाओं में मिल रहे रिस्पांस, विषय प्रभारियों द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा हेतु नियमित शिक्षण कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों एवं प्रभारियों की विषय संबंधी अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर लाइब्रेरी खोलने, विषयवार यूनिट के प्रश्न बैंक तैयार कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने, टॉपिक पूर्ण होने पर ओएमआर शीट तैयार कर टेस्ट लेने, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को कैसे तैयार करें और कक्षाओं के सफल संचालन पर विस्तृत चर्चा कर सुझाव लिये और आवश्यक निर्देश दिये।

      इस दौरान परीक्षा मार्गदर्शन नोडल अधिकारी उत्कृष्ट प्राचार्य श्री जीएस पटेल, प्राचार्य श्री राजीव किशोर श्रीवास्तव, श्री रामनरेश रावत, श्री दीपक अग्निहोत्री, श्री अभिनव लखेरा, श्री बालकृष्ण चौधरी, श्री मनीष शर्मा, श्री राजा ठाकुर और अलग- अलग विषयों के प्रभारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here