Home ठंड गर्मी नौतपा – आसमान से बरसती आगों ने लोगों को जीना किया मुहाल…………..

नौतपा – आसमान से बरसती आगों ने लोगों को जीना किया मुहाल…………..

82
0

सूरज की तपिश से जूझ रहे लोगों के लिए 9 दिनों को नौतपा दोगुनी आफत लेकर आई है। 25 मई को नौतपा के पहले दिन तामपान 43 डिग्री दर्ज किया गया है, लेकिन आज यानी दूसरे दिन पारे में 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। कहने का अर्थ है कि, रविवार का दिन राजधानी समेत अन्य जिलों मे अधिक गर्म रहने वाला है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में हिट वेव ओर गर्म रात को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आज से आने वाले दिनों आसमान से आग बरसने वाली है। नौतपा में 9 दिनों तक सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है। इसलिए सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी। इस अवधि के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है।

माना जा रहा है कि, नौतपा के दूसरे दिन 26 मई को शनिवार की तुलना में अधिक गर्म रहने वाला है। इस दौरान तापमान अधिकतक 46 पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है। यानी रविवार को तामपान में शनिवार को तुलना में 3 डिग्नी बढ़ने की संभावना है।

ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य 25 मई को 3:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इसके साथ ही नौ दिन का नौतपा शुरू हो गया है। सूर्य देव 8 जून को 1:04 बजे तक रोहिणी नक्षत्र में रहने के बाद मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा।

अचानक मौसम में आई तब्दीली के कारण एक और जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन बिजली चले जाने के कारण अब लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के मुताबिकअचानक तेज बारिश व तेज हवाओं के कारण शहर के कई क्षेत्रों में शॉर्ट सर्किट हो गए, जिससे बिजली काटनी पड़ी।

लू के कारण एक मार्च से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस दौरान हीट स्ट्रोक के 16,344 मामले सामने आए। अकेले 22 मई को 486 केस दर्ज हुए। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि राजस्थान, विदर्भ, मध्यप्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में 27 मई तक लू के हालात बने रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here