कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आगामी खरीफ फसलो को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय पर किसानों को खाद, मानक बीज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में धान बीज, खाद, भण्डारण पर विषेष ध्यान रखने की बात कही और समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने ओव्हर लोडिंग, तेज रफ्तार चलाने वाले तथा माल वाहक गाड़ियों में सवारी ढोने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। श्री लंगेह ने कहा कि जिस तरह से लापरवाही पूर्वक तेज बाइक, वाहन चलाए जा रहे हैं वह स्वयं व परिवार के लिए नुकसान तो है ही साथ अन्य लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। उन्होंने एसडीएम व पुलिस अधिकारियों से समन्वय करते हुए निगरानी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
श्री लंगेह ने कहा कि मौसमी बीमारियों के पहले सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टी स्नैक की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश भी दिए हैं, वहीं बरसात में सांप, बिच्छू या जहरीले जीव-जंतुओं का प्रकोप ज्यादातर देखने को मिलते हैं, ऐसे में सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नाली, कचरा को साफ-सफाई रखने तथा खंभे में बिजली की पर्याप्त रोशनी के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि आगामी 15 जून को स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति छात्रावास आश्रम में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से कहा कि महिलाओं तथा शिशुवती माताओं को नियमित रूप से एनीमिया की जांच कराते रहें साथ ही पौष्टिक भोजन भी प्रदाय करते रहें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हैंडपंप, कुओं एवं अन्य पेयजल स्रोतों में क्लोरीन दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। जिले में अवैध उत्खनन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारियों पर संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिले इसके लिए तत्काल पहल करें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष समय-सीमा की बैठक श्री विनय कुमार लंगेह ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने व राजस्व विभाग के अधिकारियों को उन्होंने वर्षा ऋतु पूर्व नामांतरण, बटांकन, सीमांकन व डायवर्सन के मामले को निराकरण करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, राकेश साहू व संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।