रायपुर. भाजपा हर हालत में वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतना चाहती है और इसके लिए वह कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा ने “कमल सखी” नाम का कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम के आयोजन में भाजपा सांसदों की पत्नियों को चुनावी पत्रों और चुनाव से संबंधित जानकारी के बारे में बताया गया. बताया जाता है कि भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव के लिए स्वयं को ही नहीं अपितु अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया सूत्रों के अनुसार कमल सखी नाम के उक्त आयोजन में लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया जिनके पति अभी भाजपा की ओर से सांसद है.
हालांकि पार्टी का यह कहना है कि इसका मकसद सिर्फ मेल मिलाप है. बताया जाता है कि इस आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने महिलाओं को उनके पतियों की मदद करने के लिए कई जरूरी टिप्स दिए. भाजपा सूत्रों के अनुसार अभी इस मामले में कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन भाजपा सांसदों की पत्नियों के व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाए जा रहे हैं ताकि उनमें आपस में बेहतर समझ बूझ पैदा हो सके और इसका उपयोग चुनाव में किया जा सके. समझा जाता है कि इन महिलाओं का उपयोग सोशल मीडिया में भी जमकर किया जाएगा. खबर है कि भाजपा सांसदों की पत्नियों को चुनाव एजेंट के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है.